अच्छी खबर : मोहल्ला क्लीनिक के पहले संक्रमित डॉक्टर को मिली छुट्टी, पत्नी और बेटी अब भी भर्ती

 


अच्छी खबर : मोहल्ला क्लीनिक के पहले संक्रमित डॉक्टर को मिली छुट्टी, पत्नी और बेटी अब भी भर्ती



सार


मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सफदरजंग अस्पताल में भर्ती डॉक्टर की दोनों जांच निगेटिव आने के बाद रविवार को उसे घर भेज दिया गया है।

 

विस्तार


मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सफदरजंग अस्पताल में भर्ती डॉक्टर की दोनों जांच निगेटिव आने के बाद रविवार को उसे घर भेज दिया गया है। डॉक्टर की संक्रमित पत्नी और बेटी अब भी जीटीबी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
 

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर दिलशाद गार्डन निवासी यूएई से लौटी एक महिला के संपर्क में आया था। इससे वह कोरोना संक्रमित हुआ। इसके बाद डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी संक्रमित हुए थे। दंपती अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर हैं। दिलशाद गार्डन वाली महिला मार्च में यूएई से लौटी थी। उसने अपने परिवार सहित 10 लोगों को संक्रमित किया था। 

रविवार को घर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने फोन पर कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सफदरजंग अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हुए दिन में चार बार उनकी जांच होती थी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।